
बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर में दर्ज हुई FIR
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर के बमीठा थाना में मामला दर्ज हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर में पुलिस ने एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं।

जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!
इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।@1008Sanatani @narendramodi pic.twitter.com/jOKuhqElDH— Prof.Ravi Kant (@Profravikant79) July 31, 2025
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया।
इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।





