बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर में दर्ज हुई FIR 

443

बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर में दर्ज हुई FIR 

 

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

 

छतरपुर: बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर महिला तस्कर बताने वाले प्रोफेसर के विरुद्ध छतरपुर के बमीठा थाना में मामला दर्ज हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर में पुलिस ने एक एम्बुलेंस रोकी जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं, जिनसे पूछताछ में पता चला कि वे अपनी पहचान छुपाकर बागेश्वर धाम में रह रही थीं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं।

IMG 20250804 WA0088 IMG 20250804 WA0087 IMG 20250804 WA0086 IMG 20250804 WA0085 IMG 20250804 WA0084 IMG 20250804 WA0083 IMG 20250804 WA0082

जिसके वीडियो x पर शेयर करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रवि कान्त ने इस घटना के संबंध में पोस्ट करते हुए लिखा था नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है!

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को महिला तस्कर बताया।

इस पर बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ बमीठा थाने में धारा 353(2) बीएनएस के मामला दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि प्रोफेसर की टिप्पणी से हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और धार्मिक सौहार्द बिगड़ा है।