FIR: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई पर FIR

1526

FIR: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई पर FIR

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। एक दलित परिवार के शादी समारोह में देसी कट्टा लहरा कर गाली गलौज करने का मामला सामने आया था।

छतरपुर जिले के बमीठा थाना पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर शालिग्राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जीरो पर यह मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को दलित परिवार के शादी समारोह के दौरान हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट दबाकर परिवार जनों के साथ अभद्रता की थी। उसके बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था।