भोपाल में हुक्का संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

446

भोपाल में हुक्का संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

भोपाल : कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान की कार्रवाई निरंतर जारी है। आबकारी अमले के द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है।
सहायक आयुक्त आबकारी भोपाल श्री दीपम रायचूरा के द्वारा हुक्कापान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भोपाल के द्वारा धारा 144 के अंतर्गत जिला भोपाल में ई हुक्का/निकोटिन हुक्का प्रतिबन्धित किया गया था।

IMG 20230622 WA0016

IMG 20230622 WA0015

IMG 20230622 WA0014

IMG 20230622 WA0017
जिसके क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग हेतु एसडीएम, आबकारी अधिकारी,थाना प्रभारी, खाद्य व औषधीय अधिकारी की संयुक्त टीम को हुक्का बारों पर सघन चेकिंग की गई।जिसमें सेवन ओक ,बैरागढ़, हाईडआउट,गाँधीनगर,लेटिट्यूट
, एम पी नगर पर हुक्का संचालन पाये जाने पर, आबकारी विभाग द्वारा हुक्का संचालकों के विरुद्ध सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में भा. द. वि. धारा 188 कार्रवाई की FIR दर्ज कराने की कार्यवाही की गई।
जिले में इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।