

FIR on Assault on Forest Guard : वन रक्षक से मारपीट मामले में चार दिन बाद FIR, अवैध लकड़ी से भरा वाहन पकड़ने पर घटना हुई!
वन माफिया राजू, सुमित, संदीप, शिवा मंजे, रानू पाल को आरोपी बनाया गया!
Indore : धार रोड़ के समीप सिरपुर में अवैध लकड़ी पकड़ने के दौरान वन रक्षक जुनैद अली के साथ हुई मारपीट के मामले में चार दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ। चंदन नगर पुलिस ने अवैध लकड़ी माफिया राजू सेठ, उसके दो बेटों और दो गुर्गों सहित पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
घटना 26 मार्च की सुबह की है, जब वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक एमपी-09 जीएच-1270 को रोका गया, जिसमें 20-30 क्विंटल अवैध लकड़ी के गुटके भरे थे। वाहन चालक नरेंद्र चौहान से जब लकड़ी के वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने बताया कि लकड़ी संदीप इंटरप्राइजेज के राजू सेठ की है।
वन विभाग की टीम जब ट्रक जब्त करने की कार्रवाई कर रही थी, तभी गाड़ी पकड़ने से बोखलाकर लकड़ी माफिया राजू सेठ, उसके बेटे संदीप, सुमित और उनके गुर्गे शिवा मंजे व रानू पाल समेत 25-30 लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची। आरोपियों ने वनकर्मियों के साथ गाली-गलौच, धक्का-मुक्की और मारपीट की। इस दौरान आरोपी वाहन और चालक को फरार कराने में सफल रहे।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, वन माफिया अंडरग्राउंड
चार दिन बाद पुलिस ने धारा 221,132 और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। घटना के बाद आरोपी भूमिगत हो गए। वन विभाग ने आरोपियों के लकड़ी व्यापार के लाइसेंस निरस्त करने और उनकी आरा मशीन को सील करने की सिफारिश भी की है। वन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि वनकर्मियों पर ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई होने पर ही सख्ती संभव है।