आवास योजना में गबन पर हुई FIR

खाते में पहुंची राशि फिर भी नहीं कराया निर्माण

743
Land Mafia:

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए राशि उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन कई ऐसी स्थितियां भी सामने आईं जहां खाते में राशि भेजे जाने के बावजूद हितग्राहियों ने निर्माण कार्य नहीं किया। नगर परिषद ने ऐसे लोगों को नोटिस देने के बाद एफआइआर करानी शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद खजुराहो ने धनीराम आदिवासी, किशोरी आदिवासी, विनोद आदिवासी, द्वारका पटेल एवं मनीषा अहिरवार के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि जारी की गई थी। जारी राशि के बावजूद हितग्राहियों ने आवास नहीं बनाए। हितग्राहियों को नोटिस जारी किए गए, जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो फिर हितग्राहियों के खिलाफ सरकारी राशि के गबन के तहत एफआइआर दर्ज कराना शुरु कर दी गई है।