FIR on teacher: शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला दर्ज, आरोपी फरार

702

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

FIR on teacher
बड़वानी: अंजड़ के साकेत इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक शिवेन्दु शुक्ला पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म को लेकर थाना अंजड़ में FIR दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने पिता के साथ थाने पर आई थी जिसने स्पोर्ट्स टीचर शिवेन्दु शुक्ला पर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है हालांकि स्कूल का नाम पूछने पर थाना प्रभारी ने चुप्पी साध ली लेकिन शिकायत को लेकर पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने की बात करते हुए बताया की आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

वही इस पूरे मामले में प्रदेश कॉंग्रेस संयोजक अनुसूचित जाति विभाग सूरज पिपलिया ने पुलिस पर इस मामले को दबाने का आरोप लगाया है।
सूरज के अनुसार पुलिस ने एफआईआर 3 दिन पूर्व दर्ज कर ली लेकिन मामला भाजपा से जुड़े लोगों के स्कूल का होने के कारण किसी को भनक नही लगने दी। सूरज के अनुसार अंजड़ पुलिस की कार्यप्रणाली हमेशा से ऐसे ही रही है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे है:

– सूरज पिपलिया (कांग्रेस नेता)

– तारा मण्डलोई (थाना प्रभारी अंजड़)