
FIR Registered In Illegal Fertilizer Case : अवैध उर्वरक परिवहन मामले में 3 पर FIR!
Ratlam : जिले के बाजना में रात्रि में एक टाटा पिकअप 407 वाहन क्रमांक MP 13- GB- 6335 में उर्वरक के अवैध परिवहन करते हुए प्रशासनिक टीम ने पकड़ा था। मामले में कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षक द्वारा प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।
मामले में अभियुक्त मुकेश पारगी, भरत खदेड़ा, सुरेश अग्रवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बाजना के पुलिस थाना में दर्ज किया गया हैं!





