Fire After Collision : गणपति घाट पर ट्रालों में टक्कर के बाद आग लगी, एक की मौत!

501
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Fire After Collision : गणपति घाट पर ट्रालों में टक्कर के बाद आग लगी, एक की मौत !

Indore : मुम्बई मार्ग पर गणपति घाट से उतर रहे ट्राले ने डिवाइडर तोड़कर घाट चढ़ रहे ट्राले को टक्कर मारी। दोनों वाहनों में आग लगी। ट्राले में फंसे एक व्यक्ति की आग से मौत, आग से झुलसा दूसरा गंभीर। धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची। एक घंटे से दोनो और का ट्रैफिक बंद। महेश्वर और धामनोद फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास।

धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बने गणपति घाट जो कि मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है, जहां एक और अभी तक 2009 से अभी तक 700 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है ,वही हजारों लोग गंभीर घायल हुए हैं। आज फिर 3 अक्टूबर को रात्रि 8 बजे बाद मानपुर और से आ रहे घाट उतर रहे ट्राले ने अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए धामनोद से इंदौर की और जा रहे ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी। इस कारण दोनों ट्राले में भीषण आग लग गई। करीब 1 घंटे तक दोनों लाइनों का ट्राफिक बंद रहा। वही धामनोद पुलिस एवं धामनोद फायर ब्रिगेड, महेश्वर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया एवं आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि एक ट्राले का ड्राइवर पूरी तरह आग से झुलस गया है, वही दूसरे ट्राले के ड्राइवर एवं परिचालक की कोई खबर नहीं है।