

Fire At Gwalior Hospital: ग्वालियर में देर रात KRS अस्पताल में लगी आग, 200 मरीज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट
ग्वालियर: ग्वालियर के शासकीय कमला राजे अस्पताल में कल देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और करीब 200 मरीजों को सुरक्षित रूप से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
बताया गया है कि यह आग अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शॉर्ट सर्किट के कारण लग गई थी। शासकीय सूत्रों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ तथा मरीजों की धूल के कारण होने वाले प्रभाव की जांच की जा रही है।
सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां घटना स्तर पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया। ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
ग्वालियर के एसडीओ विनोद सिंह के अनुसार KRS अस्पताल में आग लगने के बाद धुआं पूरे अस्पताल में फैल गया। सभी मरीजों को अब बाहर निकाल लिया गया है और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
शासकीय सूचना के अनुसार देर रात्रि करीब एक बजे Kamla Raja Hospital के Gyneacology ICU में अचानक Ac में शोर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
गार्ड्स व वार्ड बायस को फायर की ट्रेनिंग होने से सभी ने तत्काल पेशंट्स को बाहर निकाला।आग से धुआं काफ़ी हो जाने से वेंटिलेशन सुगम करने हेतु खिड़कियों से जाली तोड़ी गई । निगम की फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।
Gynea ICU में 13 , पास के वार्ड में 9 इस प्रकार कुल 22 , labor room में लगभग 100 patient, padiatrics में लगभग 50 patient थे । सबको सुरक्षित निकाल कर super speciality building में shift कर दिया गया है ।
Duty Doctors , Medical Students, पुलिस की टीम द्वारा त्वरित मूवमेंट करवाया गया ।
कलेक्टर श्रीमति रुचिका चौहान , एसडीएम विनोद सिंह , सुपरिंटेंडेंट डॉ सक्सेना , डॉ श्रीवास्तव आदि मौके पर मौजूद रहे और सभी पेशंट्स को सकुशल शिफ्ट करवाया गया ।