Fire Bath: 2 बच्चों को गोद में बैठाकर माँ ने किया आत्मदाह, जलने की वजह से हुई माँ-बेटी की मौत

चार साल का बच्चा गंभीर,घरेलू कलह में आत्मदाह की आशंका..

1192

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Panna- मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक माँ ने अपने बेटे और बेटी को गोद में बैठा कर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।

घटना में डेढ़ साल की बच्ची और मां की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 4 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका उपचार किया जारी है।

यह हृदय विदारक घटना पन्ना जिले के सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कठवरिया से सामने आई है।

बताया जा रहा है कि कठवरिया निवासी राजेश कोरी बकरी चराने के लिए गया था और उसके माता-पिता भागवत कथा में शामिल होने गए थे। घर पर उसकी पत्नी द्रौपदी अपनी 4 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी थी।

अकेला पाकर द्रोपदी ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और बेटा-बेटी पर केरोसीन डालकर पास बैठा लिया और खुद पर भी डाल लिया। इसके बाद बच्चों के साथ खुद को आग लगा ली।

राजेश के माता-पिता जब घर आए तो अंदर से उठता धुआं देखकर परेशान हो गए। शोर मचाकर मोहल्ले के लोगों को एकत्र किया और जब लोगों ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो घर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। द्रोपति और उसकी डेढ़ साल की बेटी पूरी तरह आग में झुलस गई थी और दोनों की मौत हो गई थी।

जबकि 4 साल का बेटा आग में झुलसने की वजह से दर्द से कराह रहा था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं इस मामले में दहेज प्रताड़ना की बात भी सामने आ रही है।

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, धर्मराज मीणा (एसपी पन्ना)-