केटरिंग गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप जनहानि नहीं!

523

केटरिंग गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप जनहानि नहीं!

 

Ratlam : शहर से 5 किमी दूर ग्राम करमदी रोड़ स्थित केटरिंग गोदाम में शनिवार शाम को भीषण आग लग गई,समय रहते इंतजाम हो जाने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास किए। भीषण आग को देखते हुए इफ्का लेबोरेटरी की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। और 10 फायर लारियों के सहयोग से लगभग 2 घंटे से अधिक समय में आग पर काबू पाया जा सका।

 

शाम 7 बजे लगी गोदाम में आग की सूचना पर वार्ड 43 के सक्रिय पार्षद प्रतिनिधि संजय कसेरा ने सक्रियता दिखाई और निगम कमिश्नर से बात कर फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर क्षेत्रीय थाना प्रभारी प्रीति कटारे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।आग लगने का कारण दीपावली पर लगाए गए दीए बताया जा रहा हैं।आग से केटरिंग गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया हैं।