Fire Broke Out Due to Gulal in Khajrana Temple : खजराना मंदिर में भी गुलाल से आरती की आग भड़की!

555

Fire Broke Out Due to Gulal in Khajrana Temple : खजराना मंदिर में भी गुलाल से आरती की आग भड़की!

हादसे के बाद पुजारी ने परिसर में गुलाल की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की!

Indore : होली के दिन सोमवार की सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग लग गई थी जिसमें 15 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके कुछ देर बाद ही इंदौर के खजराना मंदिर में भी गुलाल फेंकने से मंदिर में रखे दिये ने आग पकड़ ली। बताया जा रहा है कि यहां भी केमिकल वाले गुलाल के कारण आग भड़क गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गनीमत यह रही कि खजराना गणेश मंदिर में बड़ा हादसा होने से टल गया। इसको लेकर खजराना मंदिर के पुजारी ने मंदिर परिसर के अंदर केमिकल वाले गुलाल के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की। खजराना गणेश मंदिर में आरती के दौरान दीपक की थाली में अचानक आग भड़क गई। इस मामले में मंदिर के पुजारी सतपाल भट्ट महाराज ने प्रशासन और सरकार से मांग करते हुए कहा कि मंदिर में गुलाल का प्रवेश प्रतिबंधित होना चाहिए जिससे कि इस तरह के हादसे दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि उज्जैन हादसे के बाद यह बात सामने आई है कि केमिकल वाले गुलाल ही हादसे का कारण बने हैं।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को होली के दिन खजराना मंदिर में भक्तों की भीड़ थी। जब गणेशजी की आरती चल रही थी, तभी आरती की थाली में आग की लपटें उठीं। कहा जा रहा है कि जलते दिये पर गुलाल फेंकने से आरती के दीपक में आग भड़की। आरती में आग की लपटें उठते ही लोग घबरा उठे। आरती कर रहे पुजारी ने तुरंत आग बुझाई। मंदिर समिति सदस्य और आरती के समय उपस्थित भक्तों ने आग की लपटों पर तुरंत काबू पा लिया।
मंदिर के पुजारी सुमित भट्ट ने आग लगने की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरती के दौरान यह हादसा हुआ। खास बात यह है कि पुजारी भट्ट ने उज्‍जैन में हुए हादसे के बाद खजराना मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को ऐसी घटनाओं के प्रति चेता दिया था। उन्‍होंने आरती में सावधानी बरतने की बात कही थी इसके बाद भी कुछ लोगों ने लापरवाही बरती।
जानकार बताते हैं कि गुलाल या रंग शुद्ध नहीं हैं। इन्हें हर्बल रंगों या गुलाल के रूप में बेचा जा रहा है। लेकिन, असलियत कुछ और ही है। गुलाल और रंगों में केमिकल मिला है जिसे शुद्ध बताकर बाजार में ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है। इन केमिकल के आग के संपर्क में आते ही आग भड़क उठती है।