Fire Fighting System Exposed : इंडस्ट्री हाउस की आग ने बिल्डिंगों की अग्निशमन व्यवस्था की पोल खोली!

बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं मिले, खिड़कियां भी प्लाय से बंद मिली!

349

Fire Fighting System Exposed : इंडस्ट्री हाउस की आग ने बिल्डिंगों की अग्निशमन व्यवस्था की पोल खोली!

Indore : बुधवार शाम शहर के बीच स्थित एबी रोड की इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। घटना से सनसनी फैल गई। चौराहा पर तैनात ट्रैफिक जवान ने धुआं उठते देखा तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, इस आग ने शहर की बड़ी इमारतों में अग्निशमन व्यवस्था की पोल खोल दी। इस बिल्डिंग में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे। कुछ ऑफिसों में जो उपकरण थे उनकी भी मियाद पूरी हो चुकी थी।
घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और अंदर फंसे 150 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भगदड़ मचने से कुछ लोगों को चोट आई है। आग में कई ऑफिसों के फर्नीचर, कम्प्यूटर, लेपटाप व अन्य सामान जल गया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक आग लगने से भगदड़ मची। ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक के जवानों ने एक तरफ से रोड को डायवर्ट किया। मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मशक्कत कर रहे हैं। इस बिल्डिंग में कई फाइनेंशियल और निजी कंपनियों के ऑफिस हैं। फाइनेंस और निजी कंपनियों में 300 से अधिक लोग फंसे थे। यहां लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए 10 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची है। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, घटना 5.45 बजे की है।

आग बुझने के बाद ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड ने पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इसमें पता चला कि कई आफिसों में सुरक्षा उपकरण अग्निशमन यंत्र नहीं था। जिन आफिसों में उपकरण था, वह भी एक्सपायर हो चुका था। जबकि, पिछले दिनों ही निगम ने फायर सेफ्टी को लेकर बिल्डिंग के संचालकों के आदेशित किया था। यहां तक की खिड़कियों को भी प्लाय लगाकर बंद कर दिया था, जिससे धुंआ अंदर भराया और बिल्डिंग में फंसे लोगों को घुटन हुई। घटना की जानकारी मिलते ही तुकोगंज, पलासिया, एमआईजी, परदेशीपुरा, संयोगितागंज, तिलक नगर आदि थानों का बल पहुंच गया था। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित निकालने में मदद की। आग की घटना के दौरान लिफ्ट भी बंद हो गई। बिल्डिंग में धुआं भरने पर ट्रैफिक पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ लोगों को टावर के ऊपर पहुंचा दिया।

एबी रोड पर लम्बा जाम लगा

शाम का समय होने के कारण एबी रोड पर वाहनों का दबाव बना रहता है। आग लगने से बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने से एबी रोड पर लंबा जाम लग गया है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाला है और एबी रोड का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। बड़ी व्यावसायिक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, निगम आयुक्त हर्षिका सिंह आदि मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख वहां भगदड़ मच गई। लोग जान बचाकर भागने लगे। कुछ लोग रस्सी के सहारे निकले।

फंसे लोगों चीख पुकार सुनाई दी

अचानक लगी आग से वहां फंसे लोग चीख पुकार करने लगे। जान बचाने एक दूसरे से टकराते हुए जैसे-तैसे खुद को सुरक्षित किया। महिला और बच्चों को पुलिस की टीम ने कंधे पर बिठाकर बाहर निकाला।

ट्रैफिक संभालने में भी की मदद

घटना के बाद एबी रोड और बीआरटीएस पर आग देखने और वीडियो बनाने वालों की भीड़ लग गई। इससे ट्रैफिक जाम होने लगा। ट्रैफिक उपायुक्त ने 50 से अधिक जवानों पर इंडस्ट्री हाउस और पलासिया पर तैनात कर दिया। जवानों के साथ महिला-पुरुषों ने भी जाम में फंसे लोगों को दूसरे मार्गों से निकाला। हालांकि, इस दौरान बीआरटीएस से भी दो व चार पहिया वाहनों को रवाना किया।

एंबुलेंस की कतारें लगी

भयावह आग लगने की सूचना पर 10 से अधिक एंबुलेंस भी बीआरटीएस पर तैनात की गई थी, ताकि घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा सके। लेकिन पूरी घटना के दौरान पुलिस और फायर ब्रिगेड की मेहनत से कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ।