Fire in Cold Storage : कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, तीन दुकाने चपेट में!

बुधवार देर रात ढाई बजे लगी इस आग पर मुश्किल से काबू!

452

Fire in Cold Storage : कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग, तीन दुकाने चपेट में!

Indore : बुधवार देर रात सियागंज इलाके के एक कोल्ड स्टोरेज भीषण आग लगी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक कीटनाशक और केमिकल के चलते आग ने नजदीक की कुछ दुकानों को भी चपेट में ले लिया। अभी नुकसान का आकलन नहीं हुआ है।

फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष कुमार दुबे ने बताया कि बुधवार रात करीब ढाई बजे के लगभग कंट्रोल रूम से आग की सूचना मिली थी। सियागंज में ईश्वर दास किराना के पास बने कोल्ड स्टोरेज से आग की शुरुआत हुई। इसके बाद उसने गौतमपुरा वाला की कीटनाशक दवाई और केमिकल की दुकान को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू करने का प्रयास किया। लेकिन, तेल और घी के डिब्बों में ब्लास्ट होने के चलते आग और भीषण होती गई।

WhatsApp Image 2023 07 06 at 3.25.40 PM

जिस पर काफी हद तक काबू कर लिया गया है। रहवासियों के मुताबिक जिस कोल्ड स्टोरेज से आग की शुरुआत हुई वह अधिकतर बंद रहता है। वह किसका है इस बारे में जानकारी सामने नहीं आ पाई है। फायर ब्रिगेड के अफसरों के मुताबिक आग की सूचना के बाद आसपास के व्यापारियों ने अपनी दुकानें खाली कर दी है। फिलहाल आग अब काबू में है।

तीन दुकानों को नुकसान
गौतमपुरा वाला के पास ईश्वर दास की किराना दुकान का भी सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। दो अन्य दुकानों को भी नुकसान हुआ। आग को बुझाने के लिए अब तक करीब 5 लाख लीटर से ज्यादा पानी डाल दिया गया है। 25 कर्मचारी लगातार आग को बुझाने का प्रयास कर रहे। यहां भीषण आग के चलते दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं। आग लगने के कारण के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली।