Fire in IDA Building : ओरिएंटल इंश्योरेंस के ऑफिस के बाद पूरी बिल्डिंग में आग फैली

937

Fire in IDA Building : ओरिएंटल इंश्योरेंस के ऑफिस के बाद पूरी बिल्डिंग में आग फैली

Indore : रेसकोर्स रोड स्थित IDA (इंदौर विकास प्राधिकरण) की बिल्डिंग में रविवार शाम आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि कुछ ही देर में आग का दायरा काफी बढ़ गया।
यह आग न्यू इंडिया इंश्योरेंस के दफ्तर में लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि आग बुझाने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। रविवार होने से बिल्डिंग के ऑफिस बंद थे इसलिए कोई जनहानि की जानकारी नहीं है।
आईडीए (IDA) बिल्डिंग को देखते देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के बाद दमकल टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ट्राफिक व्यवस्था संभालने का प्रयास कर रही है।
पहली बार IDA बिल्डिंग में आग नहीं लगी, इससे पहले 2016 और 2019 में भी इस बिल्डिंग में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इस बार आग IDA के ऑफिस में नहीं लगी, पर इससे पहले IDA की संपदा शाखा में भी आग लग चुकी है जिसमें करीब 400 फाइलें जल गई थी।