
Fire In Scrap Yard : आगजनी होने के बाद कबाड दुकान मालिक के विरुद्ध FIR दर्ज, नियमों को तांक में रखकर संचालित किया जा रहा था कबाड़!
Ratlam : शहर वेद व्यास कॉलोनी स्थित कबाड की दुकान में बुधवार रात में आग लग जाने से समूचे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई थी। मौके पर क्षेत्रीय रहवासियों और दमकलकर्मियों ने बड़ी मशक्कत से काबू पाया था। बता दें कि इस क्षेत्र में शहरसराय कार्नर से लेकर हाट रोड़ तक तकरिबन 10-15 कबाड़ दुकानें हैं जिसकी वजह से क्षेत्रीय रहवासियों को बहुत परेशान होना पड़ता हैं जहां पर गुंडों का जमावड़ा लगा रहता हैं। क्षेत्रीय रहवासियों हमेशा भयभीत रहते हैं। मीडियावाला द्वारा जब क्षेत्रीय रहवासियों से इस संबंध में संपर्क किया तो कोई भी अपनी बात नहीं कह सक रहें थे वजह थी इन कबाड़ियों का खौफ जिला प्रशासन को इन पर कार्रवाई करते हुए अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की क्षेत्रीय रहवासियों की दरकार है।
जिला प्रशासन ने बुधवार की रात्रि में हुई आगजनी की घटना घटित होने के बाद कबाड दुकान मालिक दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरुद्ध थाना दीनदयाल नगर में एफआईआर दर्ज की गई हैं।फायर इंस्पेक्टर ब्रजेश कुशवाह नगर पालिका निगम ने दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरूद्ध आवेदन प्रस्तुत किया था कि हाट रोड़ स्थित वार्ड क्रमांक 48 में कबाडा की दुकान 11 दिसंबर को रात्रि करीब 12.30 बजे आग लगने की घटना घटित हुई थी। नगर निगम द्वारा जांच उपरान्त पाया गया था कि कबाड दुकान के मालिक के पास फायर NOC नहीं थी, इनकी दुकान/ गोडाउन शहर के मध्य होने से कोई भी अप्रिय घटना/जनहानि संभावना बनी रहती हैं। उक्त घटना में काफी तीव्र गति से गोडाउन मे आग लगी थी । कबाड़ संचालक दिनेश सोलंकी द्वारा अपने गोडाउन में ज्वलनशील पदार्थ को रोकने के लिए कोई उपयुक्त साधन अग्निशामक यंत्र आदि की कोई व्यवस्था नहीं पाई गई। उक्त घटना से मानव जीवन संकट उत्पन्न हुआ एवं नगर पालिका निगम की NOC की शर्तों का उल्लंघन किया जो प्रथम दृष्टया अनावेदक दिनेश पिता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के विरूद्ध अपराध धारा 287 BNS के तहत पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया!





