Fire in Tirupati Temple : तिरुपति मंदिर के लड्डू काउंटर के पास आग लगी!
भक्तों में अफरा-तफरी मची, प्रशासन राहत और बचाव में जुटा!
Tirupati : तिरुपति मंदिर में आग लग गई। यह आग लड्डू काउंटर के पास लगी, जिससे प्रसाद लेने वाले भक्तों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की वजह कंप्यूटर सेटअप से जुड़े यूपीएस में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। प्रशासन मंदिर में लगे आग को बुझाने में लग गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।
तिरुपति मंदिर में कुछ दिन पहले 8 जनवरी को ही भयानक हादसा हुआ था। जब तिरुपति में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास भगदड़ मच गई थी। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य लोग घायल हो गए थे। भगदड़ में 4,000 से अधिक भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
ये भक्त तिरुपति में 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन पाने की होड़ में थे। इस हादसे के बाद से मंदिर प्रशासन बहुत ही सावधानियां बरत रहा है। मंदिर के चारों तरफ हाई अलर्ट घोषित है। फिर भी उस घटना के बाद आज फिर से एक और दुखदायी घटना बेहद ही गंभीर चिंता की विषय बना हुआ है।
25 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान
8 जनवरी को हुए हादसे को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपनी गहरी चिंता व्यक्त करते हुए घायलों के लिए राहत उपाय करने के आदेश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी।
आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा और परिजनों को एक नौकरी देने की घोषणा की। इसके अलावा उस भयानक हादसे की न्यायिक जांच करने के भी आदेश दिए। इस दुर्घटना के बाद के जवाबी कार्रवाई में कई अधिकारियों को निलंबित और स्थानांतरित किया गया।