Fire in Trucks: 2 ट्रकों में टक्कर,लगी आग,लाखों के नुकसान की आशंका!

547

Fire in Trucks: 2 ट्रकों में टक्कर,लगी आग,लाखों के नुकसान की आशंका!

छतरपुर: बटियागढ़ बक्सवाहा मार्ग पर बड़ी चढ़ाई के पास गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। मुख्य सड़क पर दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे जिसकी वीडियो भी सामने आए।

घटना की सूचना पर बटियागढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू की ।

दोनों ट्रकों के साथ इनमें लोड सामान भी जलकर खाक हो गया. घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

गनीमत रही हादसे में दोनों ट्रक के चालक- परिचालक बाल बच गए ।घटना के बाद स्टेट हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।

हादसे का कारण सड़क किनारे पहले से पलटा ट्रक बताया जा रहा है। पहले से पलटे ट्रक को उठाने का काम चल रहा था, इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकराया और डीजल टँकी फूटने से ट्रक ने आग पकड़ ली और दूसरा ट्रक भी जल गया।