Fire in Vande Bharat : भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत में बीना के पास आग लगी!

कोच की बैटरी में आग लगने की घटना, आग को बुझा दिया गया!

783

Fire in Vande Bharat : भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत में बीना के पास आग लगी!

 

Beena : सोमवार सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन की C-14 बोगी बैटरी में कुरवाई स्टेशन के पास आग लग गई। लेकिन, किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई थी।

आग की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोच में कुल 36 यात्री सवार थे, जिन्हें सुबह 7 बजे कुरवाई कैथोरा में ट्रेन से नीचे उतारा गया। कोच की बैटरी में आग लगने से यह हादसा हुआ। रेलवे ने बताया कि कुरवाई कैथोरा स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच के बैटरी बॉक्स में आग लगने की घटना हुई। फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया है।

इस वंदे भारत ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, IAS अविनाश लवानिया सहित कई लोग सफर कर रहे थे। घटना के बाद पूरी ट्रेन खाली कराई गई। मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली यह ट्रेन मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है।

बीना से पहले हुआ यह हादसा
ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर भोपाल से रवाना हुई थी। यह हादसा बीना से पहले हुआ। ट्रेन में सफर करने वाले लोगों के मुताबिक, यह आग बैटरी बॉक्स से लगी है। इस बात की सूचना रेलवे विभाग को मिली, तो तुरंत ट्रेन रोककर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया।