Fire Incident in Umrabankalan : उमरबनकलां की आग में 3 मकान जले, लाखों की सामग्री के साथ 4 बकरें भी जले!

203

Fire Incident in Umrabankalan : उमरबनकलां की आग में 3 मकान जले, लाखों की सामग्री के साथ 4 बकरें भी जले!

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट             

Manawar (Dhar) : यहां से 26 किलोमीटर दूर उमरबनकलां में शनिवार की रात हुए अग्निकांड में तीन आदिवासी परिवारों की लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई। इस अग्निकांड में 4 बकरें भी इस आग में जल गए। अग्निकांड के समय तीनों परिवार विवाह समारोह में गए थे। आग लगने का कारण अज्ञात है। विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने एसडीएम से प्रभावित परिवारों को मदद देने की चर्चा की।

IMG 20250420 WA0093

उमरबनकलां में हुए अग्निकांड में प्रीतम भीमजी पटेल के कच्चे मकान में रखे 2 लाख 48 हजार नकद, चांदी-सोने के जेवर, 3 क्विंटल अनाज के साथ आंगनवाड़ी में कार्य करने वाली उनकी पत्नी कविता पटेल का आंगनवाड़ी रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो गया। हीरालाल रमेश के मकान का 7 क्विंटल गेहूं के साथ अग्निकांड में उनके चार बकरें भी जलकर मारे गए। बसंत पटेल के जले हुए मकान में 40 हजार नकद, 10 क्विंटल अनाज भी खाक हो गया।

विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने अग्निकांड की खबर मिलते ही एसडीएम प्रमोद गुर्जर से चर्चा कर पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। डॉ अलावा ने अग्निकांड में तीनों आदिवासी परिवारों को 10-10 हजार रुपए की सहायता देने की भी घोषणा की।

उन्होंने राज्य सरकार से उमरबन ब्लॉक में एक फायर ब्रिगेड देने की भी मांग की, क्योंकि इस क्षेत्र में जब भी अग्निकांड होता है तो मनावर और अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ती है। ये फायर ब्रिगेड जब तक आती हैं, तब तक अग्निकांड में सब कुछ स्वाहा हो जाता है।