Fire Mishap In Rajkot: TRP गेमिंग जोन की आग, 9 बच्चों सहित अब तक 24 मौत!
Rajkot : गुजरात के राजकोट शहर से बहुत ही दुखद ख़बर सामने आई है। यहां TRP गेम जोन में भीषण आग लगने से 24 लोगों की मौत हो गई है, इसमें 9 बच्चे भी शामिल हैंं। वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले को लेकर एक पोस्ट की है.
वहीं, गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने 24 मौत की पुष्टि की है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची है. रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है. वहीं, बच्चों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है.
राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा, दोपहर में टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई. बचाव कार्य जारी है. आग नियंत्रण में है. अब तक 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।
રાજકોટમાં આગની દુર્ઘટના હૃદય કંપાવનારી છે. આ ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર વ્યક્તિઓ અને તેમના પરિવારજનો પ્રત્યે આત્મીય સંવેદના વ્યક્ત કરું છું. ઈજાગ્રસ્તો સત્વરે સાજા થાય તેવી ઈશ્વરને પ્રાર્થના કરું છું.
રાજ્ય સરકાર મૃતકોના પરિવારજનોને રૂપિયા ૪ લાખ અને ઈજાગ્રસ્તોને રૂપિયા ૫૦ હજારની સહાય…
— Bhupendra Patel (Modi Ka Parivar) (@Bhupendrapbjp) May 25, 2024
#WATCH गुजरात: राजकोट कलेक्टर प्रभाव जोशी ने बताया, "हमें लगभग 4:30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां TRP गेमिंग ज़ोन में जो अस्थायी संरचना थी वह ध्वस्त हो गई। आग पर 2 घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है। राहत और… https://t.co/MRpvCX0DrY pic.twitter.com/TH1E8qpOX7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।" pic.twitter.com/g4T56elWFk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
हम यथासंभव अधिक से अधिक शव निकालने की कोशिश कर रहे हैं. गेमिंग जोन का ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक शख्स के पास है. जो मौतें हुई हैं, इसको लेकर लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे. आगे की जांच तब होगी, जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे.
मामले को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि राजकोट में गेम जोन में लगी आग की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिए हैं.
वहीं, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आईवी खेर ने बताया कि आग टीआरपी गेम जोन में लगी है. घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद है. आग पर काबू पाया जा रहा है. हमें कोई संदेश नहीं था कि अंदर कितने आदमी थे. बचाव कार्य जारी है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा.