Fire Safety Investigation : जी+3 और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच शुरू!

493

Fire Safety Investigation : जी+3 और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जांच शुरू!

गर्ल्स हॉस्टल में कई अनियमितताएं मिली, तीन जगह भी नोटिस जारी!

Indore : इंडस्ट्री हाउस बिल्डिंग में आग लगने की घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जी प्लस थ्री और उससे ऊंची बिल्डिंग में फायर सेफ्टी की जाँच का काम शुरू कर दिया गया। इस सिलसिले में आज एसडीएम ओमनारायण बड़कुल की टीम ने विजय नगर क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स होस्टल की जांच की। जाँच के दौरान गर्ल्स् होस्टल में अनेक अनियमितताएं मिलीं।

एसडीएम ने बताया कि शनिवार को विजय नगर क्षेत्र स्थित एक गर्ल्स होस्टल में जाँच की कार्यवाही की गई। इस होस्टल में फायर सेफ्टी से संबंधित अनेक अनियमितताएँ देखने को मिलीं। होस्टल संचालक द्वारा फायर सेफ्टी के किसी भी नॉर्म्स का पालन नहीं किया जा रहा है।

यह गर्ल्स होस्टल अवैध कॉलोनी में बना है। होस्टल संचालक के पास न जमीन के दस्तावेज हैं और न होस्टल संचालन के लिए पंजीयन है। प्रशासन ने किया होस्टल को सील कर दिया है। साथ ही होस्टल संचालक को होस्टल खाली कराने के लिए कुछ दिन का समय दिया गया।

फायर सेफ्टी की जांच में कनाडिया क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई की गई। एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और उनकी टीम ने की जांच के दौरान फायर सेफ्टी के नॉर्म्स का पालन न किए जाने पर कनाडिया क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई को सील कर दिया गया। सेवाकुंज अस्पताल और करुणा सागर मल्टी को भी नोटिस जारी किया गया।