Firecracker Bullet : पटाखों की आवाज निकालने वाली बुलेट जब्त की

डीसीपी यातायात प्रबंधन ने वीडियो मिलने पर कार्रवाई कराई

723

Indore : यातायात प्रबंधन पुलिस ने यातायात में अव्यवस्था पैदा करने वालों, मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वालों और वाहनों पर गलत नंबर प्लेट लगाने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। ऐसे वाहन चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यातायात पुलिस के मुताबिक, अकसर देखने में आता है कि कुछ वाहन मालिक अपने वाहनों के साइलेंसर को मॉडिफाई करवाकर तीव्र ध्वनि निकालने वाला या पटाखे की आवाज वाला साइलेंसर लगवा लेते हैं इससे शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है जो विशेष रूप से बच्चों, वृद्धों और अस्पताल में इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य के लिए घातक है। मॉडिफाइड साइलेंसर गंभीर दुर्घटना का कारण भी बनते हैं।

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महेश चन्द जैन को एक जिम्मेदार नागरिक ने साइलेंसर ब्लास्टिंग करने वाली बुलेट का वीडियो भेजा, जिसमें वाहन चालक पिपलियाहाना रिंग रोड से गुजरते हुए मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे फोड़ रहा है। डीसीपी यातायात प्रबंधन ने उक्त वाहन पर कार्यवाही के लिए सहायक पुलिस आयुक्त सन्तोष कुमार उपाध्याय (यातायात जोन-3) को निर्देशित कर वाहन को जब्त कर उचित कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया।

यातायात प्रबंधन पुलिस के सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी के साथ आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक सुमंतसिंह कछावा ने उक्त बुलेट के मालिक रंजीत गुर्जर के रजिस्टर्ड पते ग्राम दूधिया नेमावर रोड जाकर वाहन के सम्बंध में जानकारी ली। पता चला की उक्त वाहन उनके मित्र महेश प्रजापति ग्राम सनावदिया के पास है। टीम ने उक्त पते पर जाकर वाहन को जब्त कर यातायात थाना परिसर लाकर खड़ा किया गया।