Firing at Liquor Shop : अंबाह की एक शराब दुकान पर 3 बदमाशों ने गोलियां चलाई, पुलिस ने पकड़कर जुलूस निकाला!

ठंडी बीयर नहीं मिलने पर गुस्से में गोली चलाई, सेल्समैन बाल-बाल बचा!

459

Firing at Liquor Shop : अंबाह की एक शराब दुकान पर 3 बदमाशों ने गोलियां चलाई, पुलिस ने पकड़कर जुलूस निकाला!

Morena : जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हाथी गड्डा स्थित अंग्रेजी की शराब दुकान पर गोलियां चलाई। पहले बदमाशों ने ठंडी बीयर मांगी। बीयर न मिलने पर बदमाशों ने अंग्रेजी शराब की दुकान पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने सेल्समैन विनोद शिवहरे को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। हालांकि, सेल्समैन ने फ्रीज के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। शराब ठेके पर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस ने देर रात पकड़ लिया। शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एसडीओपी रवि भदौरिया ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान तीनों आरोपी अपराध करना पाप है कहते हुए लंगड़ाते हुए चल रहे थे।

घटना के अनुसार, शुक्रवार रात 8.40 बजे हाथीगड्डा रोड पर स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर जोगा उर्फ जोगेन्द्र शर्मा पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी किशनपुरा ने अपने दो साथी अजीत पुत्र नरेश तोमर निवासी एमएलडी कालोनी और पवन पुत्र मुन्नालाल शर्मा निवासी ग्राम बरेह के साथ मिलकर फायरिंग की थी। घटना में दुकान का सेल्समैन विनोद पुत्र जगदीश शिवहरे (42) बाल-बाल बच गया। इसके बाद पुलिस ने सेल्समैन की सूचना पर तीनों आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आज इन बदमाशों को पकड़ लिया गया और पुलिस ने उनका जुलूस निकाला।

जब बदमाशों ने फायरिंग की उस वक्त दुकान में विनोद समेत 3 लोग मौजूद थे। तीनों फायरिंग के बाद जान बचाकर भागे। इसके बाद बदमाश ने दुकान बाहर गाली-गलौज करते हुए भाग निकले। फायरिंग की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरलp हुआ।