
Firing in Montana US: अमेरिका के मोंटाना में फायरिंग से दहशत, 4 लोगों की मौत; संदिग्ध की तलाश जारी
USअमेरिका में फायरिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और ताजा मामला मोंटाना के अनाकोंडा शहर से सामने आया है। शहर के एक बार में हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। प्रशासन और पुलिस पर सख्त कार्रवाई का दबाव भी बढ़ गया है।
मोंटाना के अनाकोंडा शहर के ‘The Owl Bar’ में शुक्रवार सुबह अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना को पास में रहने वाले 45 वर्षीय Michael Paul Brown ने अंजाम दिया। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है और उसे “आर्म्ड एंड डेंजरस” घोषित कर दिया गया है। पुलिस, एफबीआई और SWAT टीम मिलकर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है तथा सड़कों पर लॉकडाउन जैसी स्थिति है।
फिलहाल, घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है, और गवर्नर ने इस मामले की कड़ी जांच तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि अमेरिका में 2025 में अब तक 256 से ज्यादा मास शूटिंग की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो प्रशासन के लिए बड़ी चिंता बनी हुई है।

1. मोंटाना के अनाकोंडा शहर के Owl Bar में फायरिंग से 4 लोगों की मौत।
2. आरोपी Michael Paul Brown अब तक फरार, इलाके में हाई अलर्ट और सर्च ऑपरेशन जारी।
3. पुलिस, FBI और SWAT एक्शन में, लोगों को सतर्क रहने की हिदायत।
4. घटना का कारण साफ नहीं, मामले की जांच और कार्रवाई के निर्देश।
5. अमेरिका में इस साल 256 से ज्यादा मास शूटिंग हो चुकी हैं, गन वायलेंस बनी बड़ी चुनौती।





