First 10 MLAs of MP who won with maximum votes: CM शिवराज सिंह चौहान है तीसरे नंबर पर

1048
First 10 MLAs of MP who won with maximum votes

First 10 MLAs of MP who won with maximum votes: CM शिवराज सिंह चौहान है तीसरे नंबर पर

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले 10 विधायकों में पहला नंबर इंदौर-दो विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला का आता है। जिन्होंने 107000 से अधिक वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित किया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तीसरे नंबर पर रहे जबकि गोविंदपुरा भोपाल की विधायक कृष्णा गौर दूसरे नंबर पर है।

जानिए मध्य प्रदेश विधानसभा में सर्वाधिक वोटो से जीतने वाले पहले 10 विधायक:

1)रमेश मेंदोला (107047)

2)कृष्णा गौर (106668)

3)शिवराज सिंह चौहान (104947)

4)रामेश्वर शर्मा (97910)

5)गोपाल भार्गव (72800 )

6)मालिनी गौड़ (69837)

7)चिंतामणि मालवीय (68884)

8)तुलसी सिलावट (68854)

9)चेतन कश्यप (60708)

10)प्रियंका मीणा (60000)

(कितने वोटों से जीते उसकी संख्या)