मध्यप्रदेश संवर्ग के IAS को वार्षिक वेतनवृद्धि के एरियर्स की पहली किश्त आज, दूसरी मार्च में

645
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल:मध्यप्रदेश संवर्ग के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दी गई दो वार्षिक वेतन वृद्धि के एरियर्स की पहली किश्त का भुगतान नवंबर 2021 में और दूसरी किश्त का भुगतान मार्च 2022 में किया जाएगा। एक मार्च 2022 के पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके या होने वाले आईएएस अधिकारियों को एरियर्स की देय राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।

वित्त विभाग ने मध्यप्रदेश संवर्ग के सभी भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को एक जुलाई 2020 एवं 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि काल्पनिक रुप से दिए जाने के निर्देश दिए थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को देय काल्पनिक और एक जुलाई 21 और 2022 को देय वास्तविक वेतन वृद्धि के भुगतान संबंधी निर्णय लेकर उसके अनुसार भुगतान किया जा रहा है।

Also Read: वरिष्ठ IAS अशोक वर्णवाल और गोपाल डाड को अतिरिक्त प्रभार 

आयुक्त कोष एवं लेखा ने इन वेतनवृद्धियों के एरियर्स का भुगतान दो बराबर पचास-पचास प्रतिशत किश्तों में माह नवंबर 2021 और मार्च 2022 में भुगतान करने की सुविधा आईएफएमआईएस पर उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिए थे। जिनके अनुसार आहरण और संवितरण अधिकारी और कोषालय अधिकारी एरियर्स का आंकलन कर कार्यवाही करेंगे।

Also Read: Flashback: सेवानिवृत्ति के दस वर्ष, मेरे जीवन का स्वर्णिम काल