First Woman Chief Secretary Of Telangana: तेलंगाना में पहली बार IAS महिला चीफ सेक्रेटरी पदस्थ

621

First Woman Chief Secretary Of Telangana: तेलंगाना में पहली बार IAS महिला चीफ सेक्रेटरी पदस्थ

हैदराबाद: भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1989 बैच की IAS अधिकारी शांति कुमारी को तेलंगाना राज्य का चीफ सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है। वे पहली महिला IAS अधिकारी है जिन्हें राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक पद पर पदस्थ किया गया है। वे अप्रैल 2025, सेवानिवृत्ति के समय तक इस पद पर रह सकती हैं।

WhatsApp Image 2023 01 12 at 10.41.05 PM

बता दें कि इसी बैच के सोमेश कुमार तेलंगाना के चीफ सेक्रेट्री थे जिन्हें हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार यह पद छोड़ना पड़ा है।

हाईकोर्ट के आदेश के परिप्रेक्ष्य में सोमेश कुमार तेलंगाना स्टेट छोड़कर शीघ्र ही आंध्र प्रदेश सरकार में ज्वाइन करेंगे। उनके स्थान पर ही कुमारी को चीफ सेक्रेटरी पदस्थ किया गया है।