आजादी का अमृत महोत्सव: फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली आयोजित,सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी

1016
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

आजादी का अमृत महोत्सव, फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली का हुआ आयोजन, सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल ने दिखाई हरी झंडी, सैकडो युवा हुए शामिल, फिट रहने का लिया संकल्प, देश भक्ति के नारो से गूंजा शहर

खरगोन: खरगोन शहर में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आज फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा निकाली गई। फ्रीडम रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल ने फ्रीडम रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिट इंडिया फ्रीडम रैली शासकीय महाविद्यालय से शुरू होकर कुंदा तट गणेश मंदिर तक शहर के प्रमुख मार्गो से निकली। इस दौरान बडी संख्या में देश का झंडा हाथ मे लेकर युवा शामिल हुए युवाओ ने देश भक्ति के नारो से शहर गूंज उठा।

फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली आयोजित

WhatsApp Image 2021 09 25 at 10.28.32 AM

सांसद प्रतिनिधि कल्याण अग्रवाल ने मीडिया को बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है की भारत को हर क्षेत्र में फिट होना चाहिये। आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन से युवाओ को देश भक्ति की प्रेरणा मिलेगी।

Also Read: UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित किया, भोपाल की जागृति अवस्थी महिला उम्मीदवारों में Top ,Overall सेकंड रैंक

देखिये वीडियो फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 रैली आयोजित 

नेहरू युवा केन्द्र की जिला समन्वयक पूनम कुमारी का कहना था की आजादी की 75 वी वर्षगांठ को लेकर प्रधानमंत्री जी की सोच है की युवा फिटनेस को महत्व दे। व्यस्तता के दौर में आज का युवा फिटनेश पर ध्यान नही देता है। सोशल मीडिया पर ही वयस्थ रहता है। इस आयोजन से युवाओ को फिटनेस को लेकर प्रेरणा मिलेगी। फ्रीडम रैली के पूर्व सभी युवाओ और मौजूद लोगो को फिट इंडिया को लेकर शपथ दिलाई गई।