
Flag Hoisting : मांगल्य मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कर हर्षोल्लास से मनाया, गोमाता की सेवा कर लिया धर्मलाभ!
Ratlam : शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मांगल्य मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भक्तिमय प्रकृति परिवेश में स्वदेशी जागरण रैली के साथ महादेव लोक के महाराज दंडी स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती के सानिध्य में वाघेला गौसेवा जीवदया समिति, योग वेदांत सेवा समिति द्वारा झंडावदन कर राष्ट्रगान करते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
मौजूद सदस्यों ने सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी को गिलोय से निर्मित हरित माला पहनाकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात वाघेला गौसेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला ने गौसेवक श्याम सुंदर उपाध्याय के 79वें जन्मोत्सव पर कार्यक्रम के अतिथि नेत्र रोग विशेषज्ञ गोल्ड मेडलिस्ट डाॅक्टर यश हाडा, स्त्री एवं प्रसूति संतान रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमा शर्मा, फिल्म जगत के कमलेश पाटीदार व सहयोगी सदस्यों का साफा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। एक मां और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नई हिंदी फिल्म “अहमियत” जो रिश्तों की गहराईयों एवं नए स्वतंत्र जमाने के युवाओं की सोच और एक भावनात्मक संदेश को बड़े पर्दे पर जीवंत करती हैं। जिसमें बालीवुड कलाकारों का भी योगदान हैं। जो गायत्री सिनेमा में प्रसारित की जाएगी जिसका गोसेवक दिनेश वाघेला ने शहर वासीयों को लाभ लेने की अपील की ।

श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला में गो माताओं को हरे चारे का भोग समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, वरिष्ठ योगगुरु रामबाबू यादव, पतंजलि जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, बाबूलाल सिसोदिया, गोविन्द सिंह शेखावत, कैलाश सोमानी, महावीर सिंह शक्तावत, राजकुमार हाड़ा, नारायण पाटीदार, सुभाष चौहान, ईश्वर बोहरा, श्रीमती श्यामा वाघेला, शकुन्तला सिसोदिया, इंदु यादव, निशा तिवारी, कीर्ती सोनी, रेणु पाहुजा एवं गौसेवकों द्वारा किया गया।





