Flight summer schedule : इंदौर को 95 उड़ानों की अनुमति, शारजाह के लिए भी उड़ान

बंद नहीं हो रही दुबई उड़ान, इसका समय बदला जाएगा

840

Indore : 28 मार्च से शुरू हो रहे फ्लाइट के समर शेड्यूल में इंदौर की एयरलाइंस ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से 95 उड़ानों के लिए अनुमति ली (Permission taken for 95 flights from Directorate General of Civil Aviation) है। इसमें मौजूदा शहरों के लिए उड़ानों के साथ विशाखापत्तनम और जम्मू के लिए सीधी उड़ानें शामिल हैं। हालांकि, इतनी उड़ानें शुरू करना संभव नहीं है। समर शेड्यूल लागू होने से एक-दो दिन पहले फाइनल शेड्यूल लागू (Final schedule implemented a day or two before the implementation of summer schedule) कर दिया जाएगा, जिसमें वास्तविक संख्या का पता चलेगा।

एयर इंडिया 28 मार्च से शारजाह की नई उड़ान शुरू करने जा रही है। इस सीधी अंतरराष्ट्रीय दुबई उड़ान का भी समय बदला जा रहा है। जल्द ही इसका नया शेड्यूल आएगा। दुबई की फ्लाइट कुछ दिनों तक सिस्टम पर न होने से आशंका (Fears of Dubai flight not being on the system for a few days) जताई जा रही थी, कि एयर इंडिया इस सफल उड़ान को रोक नहीं रही है। समर शेड्यूल में भी इस फ्लाइट के न आने पर संदेह पैदा हो गया था। यात्री 28 मार्च के बाद इसकी बुकिंग नहीं (No booking after March 28) कर पा रहे हैं।

इसके पीछे कारण यह है कि एयर इंडिया इस फ्लाइट को पुराने समय के हिसाब से चलाना चाहती थी। लेकिन, प्रधानमंत्री के नए विमान बोइंग 777 को इंदौर एयरपोर्ट पर उतारने के लिए रनवे का विस्तार करना पड़ा। इसके चलते अप्रैल से दो महीने के लिए रात की उड़ानों का परिचालन बंद रहेगा। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि दुबई की उड़ान की सफलता को देखते हुए हम इसे पहले की तरह तीन दिन तक चलाना चाहते हैं।

अपनी टाइमिंग को पहले की तरह करना चाहता था, जिसमें विमान इंदौर से दुबई दोपहर 2 बजे और दोपहर 12.30 बजे इंदौर पहुंचकर दोपहर 1.30 बजे दिल्ली जाता था। इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि अप्रैल से नोटम लिया जा रहा है, जिससे रात में रनवे नहीं मिल पाएगा। अब इसका नया शेड्यूल आएगा। एयर इंडिया ने शारजाह फ्लाइट का प्रस्तावित शेड्यूल भी जारी (Proposed schedule of Sharjah flight also released) कर दिया है। इसकी बुकिंग जल्द शुरू होगी।

रनवे के विस्तार की जरूरत
प्रबंधन ने बताया कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया विमान एयर इंडिया वन इंदौर में ‘टच एंड गो’ किया था। विमान इंदौर में उतर सकता था, लेकिन वापस मुड़ नहीं सका। इसके बाद टर्न पैड बनाने के लिए 2 करोड़ का टेंडर किया गया है। यह काम रात में किया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने दो महीने का नोटम लिया है।

ये होता है नोटम
विशेषज्ञों के अनुसार जब किसी कारण से हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाती है तो इसे तकनीकी भाषा में नोटम कहा जाता है। यदि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम है, तो ATC उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने के लिए नोटम लगाता है। नोटम हटने के बाद ही फ्लाइट का संचालन किया जा सकता है।