नई दिल्ली: भारत में जल्द ही आसमान में उड़ती कारें दिखाई देंगी। अब यह कोई फैंटेसी नहीं होगी, यह जल्द ही साकार होने वाला है! इस सपने को साकार करने का श्रेय अगर किसी को जाता है वे हैं मोहम्मद, फुरकान शोएब और उनकी टेक्निकल टीम।
एशिया की पहली फ्लाईंग कार की निर्माता कम्पनी VINATA Aeromobility (Channai) के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफिसर फुरकान शोएब ने एयरनॉटिकल में इंजीनियरिंग की थी और वे भारत के वन ऑफ सर्टिफाइड UAV पायलट हैं। इस उड़ने वाली कार के मॉडल को 5 अक्टूबर को London के Helitech Expo में भी प्रदर्शित किया गया।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य राव सिंधिया ने भी इस खोज के लिए कंपनी की बहुत सराहना की। भारत के Prominent न्यूज़ चैनल ने इस Flying Car लॉन्चिंग की न्यूज़ दिखाई। लेकिन, अफसोस कि किसी ने भी देश के इस होनहार युवा इंजीनियर के नाम का उल्लेख नहीं किया।
लेकिन, अमेरिका की वेबसाइट Future Flight ने मोहम्मद फुरकान का नाम मेंशन करते हुए क्रेडिट भी दिया और इस खोज के लिए उसकी क़ाबलियत की बहुत सराहना की।