FM Radio : दमोह को प्रधानमंत्री कल देंगे FM रेडियो की सौगात, 11 बजे से प्रसारण!

स्थानीय दूरदर्शन कार्यालय यह शुभारंभ कार्यक्रम होगा!

537
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में ताकत झोंकती भाजपा!

FM Radio : दमोह को प्रधानमंत्री कल देंगे FM रेडियो की सौगात, 11 बजे से प्रसारण!

Damoh : जिले को शुक्रवार को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। एफएम के नक्शे दमोह का नाम अंकित होने जा रहा है। कई दशकों से यहां आकाशवाणी की मांग की जा रही थी। दमोह जिले की जगह अन्य जिलों में स्थापना होती रही। वर्षों की इस मांग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दमोह के सांसद और केंद्र सरकार के जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल की विशेष प्रयास यह संभव हो रहा है।

28 अप्रैल को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से दमोह के एफएम रेडियो स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। स्थानीय दूरदर्शन कार्यालय मैं आयोजित समारोह मैं आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। दमोह को एफएम रेडियो स्टेशन की सौगात मिलने की सूचना मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष है।

दूरदर्शन के अधिकारी अनिल लखेरा ने जानकारी देते हुए बताया प्रातः 10:30 पर दमोह जिला मुख्यालय दूरदर्शन कार्यालय सर्किट हाउस के समीप कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से संबोधित करेंगे जिसका सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर होगा। दमोह जिला मुख्यालय पर आयोजित उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमोह सांसद तथा भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में तत्पर रहेगी।