Focus of Cleanliness Campaign : स्वच्छता अभियान में इस बार 3 H पर फोकस रखा गया!

इंदौर को 7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए 'स्वच्छता संवाद' आयोजित!

516

Focus of Cleanliness Campaign : स्वच्छता अभियान में इस बार 3 H पर फोकस रखा गया!

Indore : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इंदौर पूरे देश में लगातार सातवीं बार नंबर वन स्वच्छ शहर बने, इंदौर स्वच्छता का आसमां छुए, इसके लिए कोशिशें शुरू हो गई। शहर को स्वच्छता में सिरमौर बनाने में सहयोगी सभी संगठनों के लिए रविन्द्र नाटयगृह में ‘स्वच्छता संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इंदौरी आर्टिस्ट के बच्चो द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। बाद में सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के अनोखे व इनोवेटिव शहर इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। हम स्वच्छता का आसमान छूने को तैयार हैं। सातवीं बार स्वच्छता का आसमान छूना चैलेंज है और इसके लिए आप हम सभी को मेहनत करनी होगी। सभी के सहयोग, जनभागीदारी व जनसंवाद से इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बने रहने की शक्ति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि इंदौर को वर्तमान में 3 H पर कार्य करने की आवश्यकता है। जिसमें हाउस, होटल व होस्टल शामिल है। हाउस व होटल के माध्यम से तो लगातार सहयोग मिलता रहा है। लेकिन, स्वच्छता अभियान में, होस्टल में निवासरत विद्यार्थी लिटरबीन में कचरा डालते हैं, जो कि इंदौर की स्वच्छता को धूमिल करता है। मैं सभी होस्टल के प्रबंधक, संचालक व निवासरत विद्यार्थी से अपील करता हॅू कि वे नियत स्थान व डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में ही नियत समय में कचरा डाले और इंदौर के स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।

निगम आयुक्त ने प्रेजेंटेशन दिया
निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, शासन की गाइड लाईन अनुसार निगम स्तर से स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यो का विस्तार से प्रेजेटेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से रहवासी संघ, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोन्ट एसोसिएशन, बैंकवेट हॉल, केटरिंग सर्विसेस के सहयोग से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन शहर रहा है। इंदौर ने किस प्रकार से सेग्रिगेशन को अपनाकर वर्तमान में गीला, सूखा, सेनेटरी वेस्ट, प्लास्टिक कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, ई-वेस्ट सहित 6 बिन के माध्यम से कचरा संग्रहण कर रहा है। कम्पोस्ट खाद्य का निर्माण, बायो सीएनजी गैस का निर्माण व स्वच्छता अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा शहर को स्वच्छता में सातवीं बार नंबर वन बनाने के लिए सहयोग करने के भी अपील की गई।

कौन-कौन हुआ शामिल
इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, जीतू यादव, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, समस्त एनजीओ प्रतिनिधि, हेड, रहवासी संघ, मार्केट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेन्ट एसोसिएशन, बल्क वेस्ट उत्पादक, बैंकवेट हॉल, केटरिंग सर्विसेस के प्रतिनिधि व बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शहर की स्लम बस्तियों, कॉलोनी व बाजार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने भी स्वच्छता संवाद में सम्मिलित होकर, इंदौर को नंबर वन स्वच्छ बनाने के संकल्प में सहयोग करने की अपील की।