Fog On Road -Truck Crushed Many People:गहरे कोहरे से नहीं दिखे सड़कों पर लोग,ट्रक कुचलता चला गया

1246
Truck Crushed Many People

Fog On Road -Truck Crushed Many People:गहरे कोहरे से नहीं दिखे सड़कों पर लोग,ट्रक कुचलता चला गया

हाड़ कंपाने वाली ठंड, शीतलहर और और साथ ही कोहरे का सितम जारी है,चीन से दर्दनाक दुर्घटना की खबर आ रही है जिसमें कोहरे की सघनता इतनी ज्यादा थी कि तर्क ड्राइवर को सड़क पर वाहन और लोग नहीं दिख रहे थे जिसके चलते चीन के जियांगशी राज्य की नानचांग काउंटी में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई है।

भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे चीन में रोड एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें 19 लोगों की जान चली गई।

हादसे में 20 लोग जख्मी हो गए। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती भी किया जा चुका है।

19 dead in China crash as holiday travel rush gets underway

शवयात्रा से ट्रक का एक्सीडेंट हुआ: अल जजीरा की रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोग शव को लेकर श्मशान जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक का ड्राइवर लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। इससे शवयात्रा में शामिल अधिकतर लोगों की मौत हो गई या वे जख्मी हो गए। घटना के एक घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

China Jiangxi Road Accident News 17 Killed, 22 Injured | ट्रक ड्राइवर ने कोहरे की वजह से 39 लोगों को कुचला, 19 की मौत 20 घायल!

कोहरे के कारण हुआ हादसा: खबरों का कहना है कि तो ट्रक ड्राइवर को कोहरे की वजह से लोग दिखाई नहीं दिए। ट्रैफिक पुलिस ने हादसे के बाद एक एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। जिसमे कहा गया है कि आने-जाने वाले लोग फॉग लाइट्स पर ध्यान दें और धीरे और सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाने वाले है। लोग सड़क बदलने और ओवरटेकिंग से बचें। पैदल यात्रा करने वाले कार से दूरी बनाकर चलें।

19 dead in China crash as holiday travel rush gets underway

चीन में रोड एक्सीडेंट काफी कॉमन: चीन में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना होना बहुत कॉमन है। इसके कारण वहां सख्त ट्रैफिक नियमों का न होना है। पिछले माह ही सेंट्रल चाइना में एक हाईवे पर कई गाड़ियां एकसाथ एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी । इसमें एक शख्स की मौत हुई थी। इसके पहले सितंबर में गुइझोउ राज्य में क्वारैंटाइन फेसिलिटी जा रही एक बस पलट गई थी। इसमें 27 यात्री भी मर गए थे।