लोक कलाकारों ने बांधा समां, गरबा-रास की भव्य प्रस्तुति

626

लोक कलाकारों ने बांधा समां, गरबा-रास की भव्य प्रस्तुति

Udaygarg-alirajpur: शारदीय नवरात्रि में आस्था और भक्ति का उत्साह चरम पर है। माता की आराधना के साथ ही कस्बे में सांस्कृतिक गतिविधियां पूरे जोश के साथ चल रही हैं। श्रीराम मंदिर, बस स्टैंड और इंदिरा कॉलोनी स्थित सार्वजनिक घट स्थापना स्थलों पर प्रतिदिन श्रद्धा और उल्लास से भरे आयोजन हो रहे हैं। आसपास के ग्राम अंचल में भी भक्ति भावपूर्ण माता की पूजा और पंडाल में गरबे खेले जा रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 20.37.28

मयूर क्लब का खास कार्यक्रम

शनिवार की रात बस स्टैंड चौराहे पर मयूर क्लब की ओर से विशेष सांस्कृतिक आयोजन किया गया। इसमें निमाड़ी लोक कलाकारों के गरबा नृत्य दल को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम ने नवरात्रि की रात को और भी यादगार बना दिया।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 20.38.34

गुजराती-राजस्थानी रंगत में गरबा-रास

करीब 20 से अधिक लोक कलाकारों ने पारंपरिक परिधान पहनकर गरबा पांडाल में उतरते ही वातावरण को उत्साह और उमंग से भर दिया। कलाकारों ने गुजराती और राजस्थानी धुनों पर गरबा-रास की ऐसी प्रस्तुतियां दीं कि श्रद्धालु देर तक तालियां बजाते रहे। उनके नृत्य में लोक संस्कृति की झलक और भक्ति की गहराई दोनों दिखाई दी।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 20.49.00

पौराणिक प्रसंगों से सजी प्रस्तुतियां

गरबा-रास के साथ-साथ पौराणिक प्रसंगों पर आधारित नृत्य-नाट्य भी मंचित किए गए। श्रीकृष्ण जन्म, लव-कुश राममिलन जैसे प्रसंगों पर लोक कलाकारों ने भावपूर्ण प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया। कथाओं और नृत्य का यह अनोखा संगम दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

कार्यक्रम देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग एकत्र हुए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने भक्ति और आनंद से सराबोर प्रस्तुतियों का आनंद लिया। कलाकारों को लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से सम्मानित किया।

सराहनीय योगदान

इस आयोजन को सफल बनाने में मयूर क्लब के जितेंद्र गुजराती, राजू मुवेल, अनिल राठौड़, अंकित राठौड़, चेतन राठौड़ और धर्मेंद्र राठौड़ सहित पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा। उनकी मेहनत और समर्पण से नवरात्रि की यह रात भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर हो गई।