नमकीन प्रतिष्ठानों और चाट सेंटर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लिए सेंपल

486

नमकीन प्रतिष्ठानों और चाट सेंटर से खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लिए सेंपल

Ratlam । DM सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले भर में खाद्य एवम औषधि प्रशासन द्वारा मिलावट के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।आज भी खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने शहर के प्रसिद्ध खाद्य संस्थानों का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए।खाद्य अधिकारी जमरा ने शहर के दोलतगंज स्थित प्रसिद्ध गोवर्धन सेव वाला के प्रतिष्ठान से मूंगफली तेल एवम सेव के नमूने लिए और परिसर में गंदगी देखकर खाद्य अधिकारी ने हिदायत देते हुए फटकार लगाई।न्यू क्लाथ मार्केट स्थित जनता सेव भंडार से नमकीन का नमूना लिया।और दोबत्ती चौराहा स्थित लाला सतीश चाटवाले के यहां से हींग जीरे वाले पानी का नमूना लिया गया।

WhatsApp Image 2023 02 28 at 10.06.34 PM

बता दें कि इन प्रतिष्ठानों से लिए गए सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं जहां से जांच रिपोर्ट आने खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।इन सभी संस्थानों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थों का,संग्रहण एवम विक्रय करने के निर्देश दिए गए।