Food Poisoning : कोचिंग संस्थान के 28 छात्र होस्टल में फूड पॉइजनिंग के शिकार!

सूचना मिलते ही कलेक्टर पीड़ित छात्रों से मिलने अस्पताल पहुंच गए!

213

Food Poisoning : कोचिंग संस्थान के 28 छात्र होस्टल में फूड पॉइजनिंग के शिकार!

 

Indore : अनाथ आश्रम में फूड प्वाइजनिंग का मामला थमा भी नहीं कि अब एक नया मामला सामने आ गया। यहां एक कोचिंग में दो दर्जन से ज्यादा छात्र और छात्राएं दूषित खाने का शिकार हो गए। छात्रों के बीमार होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। अब मामले में कलेक्टर ने इंदौर के सभी कोचिंग संस्थानों में मौजूद किचन की जांच के आदेश दिए। अपने-अपने क्षेत्र में स्थित एसडीम इस तरह की सभी जगहों की जांच करेंगे और 7 दिन में कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेंगे।

IMG 20240704 WA0004

28 छात्र फूड पॉइजनिंग का शिकार

इंदौर शेल्टर होम हादसे के बाद बुधवार (3 जुलाई) को शहर में एक और मामला सामने आया। जहां नवलखा स्थित फिजिकल एकेडमी के 28 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, कोचिंग संस्थान के सभी 28 छात्रों को बेचैनी महसूस होने पर तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया। वे अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मरीजों में छात्राएं भी शामिल हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। वहीं, घटना की सूचना संयोगितागंज पुलिस को दे दी गई है।

कलेक्टर एमवाय अस्पताल पहुंचे

सूचना मिलने के बाद इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह भी एमवाय अस्पताल पहुंचे और भर्ती छात्रों का हालचाल जाना. पुलिस के अनुसार, 28 छात्रों में से कुछ छात्रों की पहचान अशोक कुमार शुक्ला (19), रिया कुमारी (18), पायल (20), सुहाना (19) और नेहा (17) के रूप में हुई है।

इन बिंदुओं की जांच शुरू

संयोगितागंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोचिंग संस्थान से पूछताछ की है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि पिछली बार मेस में किसने क्या खाया था? पुलिस के मुताबिक, छात्रों ने पिछली बार क्या खाया और कहां खाया, इसकी जांच की जाएगी. मेस के खाने के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।