Food Poisoning to Hostel Girls : सेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 22 छात्राएं खाने से बीमार!

बीमार छात्राओं ने कहा कि इलाज खर्च हम खुद ही उठा रहीं

1090

Food Poisoning to Hostel Girls : सेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की 22 छात्राएं खाने से बीमार!

Indore : दूषित खाना खाने से सेज यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली 22 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इनमें 9 छात्राओं को तो इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। जबकि, 13 छात्राओं का अभी भी उपचार हॉस्पिटल में जारी है। छात्राओं का कहना है कि इलाज का खर्च भी वे खुद दे रही है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने देने से इंकार कर दिया।

यह मामला राऊ थाना क्षेत्र स्थित सेज यूनिवर्सिटी का है। यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहने वाली 22 छात्राएं दूषित खाना खाने के बाद बीमार पड़ गई। जैसे ही इस बात की जानकारी हॉस्टल प्रबंधक को लगी, उन्होंने उन्हें इलाज के लिए स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां 9 छात्राओं का तो हॉस्पिटल ने इलाज करके रवाना कर दिया, वही 13 छात्राओं को हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया।

देखिए वीडियो-

छात्राओं का कहना है कि उन्हें हॉस्टल में मौजूद प्रबंधक ने खाना देर रात दिया। उसके खाते ही थोड़ी देर बाद अचानक से उल्टी और चक्कर आना शुरू हो गए। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल प्रबंधक को पूरे मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। इस पूरे मामले को लेकर हॉस्टल प्रबंधक का कहना है छात्राओं ने बाहर से मंगवाकर दूषित भोजन किया था, इस कारण वे बीमार पड़ी है। जबकि, छात्राओं का आरोप है कि ये गलत जानकारी दी जा रही है। यहां तक कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन हमारे इलाज का खर्च भी नहीं दे रहा, हम खुद अपना इलाज करवा रही हैं।

अस्पताल में भर्ती ज्यादातर छात्राएं बाहर से आई है। भर्ती छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें अस्पताल में इलाज का पैसा भी खुद ही भरना पड़ा है। हॉस्टल संचालक हमारी कोई मदद नहीं कर रहे। हमारे भी सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं, ऐसे में परीक्षाओं का क्या होगा। हॉस्टल वार्डन ने बताया कि कुछ लड़कियां बाहर से भी खाकर आई थी, इसी के चलते वह बीमार हुई है। वहीं छात्राओं का कहना है कि वह कहीं बाहर खाने के लिए नहीं गई थी। हॉस्टल में ही जो खाना मिला था वहीं खाया था।