
Food Safety Officers Collect Samples : खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कन्हैया स्विट्स, चौपड़ा नमकीन, न्यू चौपड़ा नमकीन से लिए खाद्य पदार्थों के सेम्पल!
Ratlam : खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीति मण्डोरिया एवं ज्योति बघेल द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरन्तर कार्रवाई की जा रही हैं ताकि आमजनों को गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। अधिकारियों ने 5 मार्च बुधवार को खाद्य विभाग द्वारा रतलाम शहर, जावरा में स्थित विभिन्न खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने संग्रहित किए गए।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने रतलाम शहर में कन्हैया स्वीट्स चौमुखीपुल से मावा लड्डू, चौपडा नमकीन एण्ड स्वीट्स त्रिपोलिया गेट से मिठाई एवं सेव, न्यू चौपडा नमकीन करमदी रोड से सेव का नमूना संग्रहित किया गया। वहीं श्रीजी मिष्ठान भण्डार बडावदा से मावा तथा सेव का नमूने, राजेन्द्र किराना स्टोर्स बडावदा से जी हुजूर पोहा एवं तुअर दाल के नमूने संग्रहित किए गए। उक्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं, जहां से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के प्रावधानों अनुसार कार्रवाई की जाएगी।





