IT Raid on 25 Locations : 50 गाड़ियों से बाराती बनकर पहुंची IT टीम, 5 कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी!

सभी कारोबारी बिजनेस में आपस में जुड़े हुए, आयकर की टीम में करीब 100 सदस्य!

744

IT Raid on 25 Locations : 50 गाड़ियों से बाराती बनकर पहुंची IT टीम, 5 कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी!

Satna : आयकर विभाग की इंदौर, भोपाल और जबलपुर की टीम ने मंगलवार को रीवा संभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सतना में 5 बड़े कारोबारियों के 25 ठिकानों पर छापे मारे। आयकर टीम सुबह 6 बजे शादी का स्टीकर लगाकर 25 से ज्यादा गाड़ियों से 5 उद्योगपतियों के यहां पहुंची। अफसरों ने उद्योगपतियों के नींद से जागने से पहले उनके यहां कॉल बेल बजाई, जहां गेट खुल गए वहां की सर्चिंग शुरू कर दी गई।

गोशाला चौक इलाके के उद्योगपति सीताराम अग्रवाल ने टीम को देखकर घर का दरवाजा बंद कर लिया। इस पर टीम के सदस्य सीढ़ी लगाकर छत से अंदर पहुंचे। इस उद्योगपति के विभिन्न दफ्तर, घर, कारखाना में सर्चिंग चल रही है। रामा ग्रुप टिंबर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की मेहरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करती है। सेनानी ग्रुप के बिट्स इंजीनियरिंग कॉलेज और स्कूल हैं।

IMG 20250305 WA0193

बताया गया कि करोड़ों की जमीन से जुड़ा मामला है। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल कार्रवाई के बारे में कुछ बताने को तैयार नहीं। उनका कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही खुलासा किया जाएगा। एक ग्रुप का इंदौर में सिविल कंस्ट्रक्शन समेत रेलवे में कई काम चल रहे हैं। एक हुंडी कारोबारी है। साथ ही होटल और मैरिज गार्डन भी है। एक ट्रेडिंग का कारोबारी है। इसी तरह एक कारोबारी के सतना, भोपाल, इंदौर, जबलपुर में कॉलेज व स्कूल है। वह पान मसाला का भी व्यवसाय कर रहा। आयकर विभाग की इन सभी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

सौ करोड़ की जमीन खरीद मामले में इन पर कार्रवाई

बताया जा रहा है कि 100 करोड़ की जमीन खरीदने के बाद से ये आयकर के रडार पर थे। ये सभी एक-दूसरे से जुड़े कारोबारी हैं। 100 करोड़ की जमीन खरीदी में वैसे तो मुख्य रूप से रामा ग्रुप के नरेश गोयल, मेहरोत्रा ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा के अलावा सुनील सेनानी ही शामिल है। लेकिन, इस सौदे में लेन-देन की अहम भूमिका निभाने वाले हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू दलाल भी चंगुल में आ गए। इसी तरह अतुल मेहरोत्रा के साथ मिलकर बड़ी फ्लोर मिल डालने की वजह से संतोष गुप्ता भी आईटी की नजर में आए।

टीम में करीब 100 सदस्य

ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटिंग विंग आईटी जबलपुर जीके मिश्रा के नेतृत्व में 100 सदस्यीय टीम इन कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई में लगी है। 5 कारोबारियों के 25 ठिकानों में जांच चल रही है। कागजात, रिकॉर्ड खंगालने के बाद बैंक खातों एवं लॉकर की जांच की जाएगी। कंट्रोल रूम सतना सिविल लाइन स्थित आयकर विभाग की ऊपरी मंजिल में बनाया गया। स्थानीय आयकर विभाग के सोर्स के मुताबिक 3 से 4 दिन कार्रवाई चलेगी।

छापेमारी में भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अफसर 

आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया है लेकिन रीवा संभाग में ये विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। इसमें भोपाल, इंदौर और जबलपुर के अफसर शामिल हैं। रामा ग्रुप के नरेश गोयल को केंद्र में रखकर यह पूरी कार्रवाई हो रही है। नरेश गोयल की सतना के सितपुरा और उत्तराखंड में प्लाईवुड फैक्ट्री हैं जबकि रायपुर में टीएमटी सरिया का प्लांट है। बाकी कारोबारी नरेश गोयल के पार्टनर हैं।