Footbal Revolution: PM मोदी का शहडोल के फुटबाल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना MP के प्रति उनके विशेष स्नेह का प्रकटीकरण : CM डॉ. यादव

Ex IAS अधिकारी राजीव शर्मा की पहल का परिणाम, शहडोल संभाग में फुटबॉल जन जन तक पहुंचा,PM ने मन की बात कार्यक्रम में भी शहडोल फुटबॉल क्रांति की तारीफ की थी

127

Footbal Revolution: PM मोदी का शहडोल के फुटबाल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना MP के प्रति उनके विशेष स्नेह का प्रकटीकरण : CM डॉ. यादव

भोपाल :मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के शहडोल जिले के छोटे से गांव के उभरते फुटबाल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनकी तुलना ब्राजील से कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश के प्रति विशेष स्नेह का प्रकटीकरण है। यह भाव “एमपी के मन में मोदी” को भी चरितार्थ करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के चीता प्रोजेक्ट से लेकर कई परियोजनाओं में प्रधानमंत्री श्री मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश में नदी जोड़ो अभियान का शुभारंभ कर विश्व को प्राकृतिक संसाधनों का श्रेष्ठतम प्रबंधन करने का संदेश दिया। उनके आशीर्वाद से प्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रदेश और प्रदेशवासियों को निरंतर प्रोत्साहन के लिए हम सब उनके आभारी हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह बात कही।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमेन के साथ बातचीत में शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा करते हुए जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर के निवासियों में फुटबाल के प्रति जबर्दस्त जुनून की चर्चा की थी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रमुख देश ब्राजील फुटबाल के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और अनेक बार फुटबाल का फीफा विश्व कप जीतने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है।

बता दे कि शहडोल संभाग में फुटबॉल को प्रोत्साहित करने के लिए शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर फुटबॉल खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए। तत्कालीन शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य  ने भी इस पहल में भरपूर सहयोग किया था.इसके अपेक्षित परिणाम आज भी मिल रहे हैं। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर सहित शहडोल संभाग के लगभग सभी गांव में फुटबॉल क्लबो का गठन किया गया है तथा फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस कार्य की नींव शहडोल के तत्कालीन कमिश्नर राजीव शर्मा ने ही डाली थी।

images 10

WhatsApp Image 2025 03 18 at 18.08.12

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्व में भी मन की बात कार्यक्रम में शहडोल संभाग की फुटबॉल क्रांति के संबंध में विशेष रूप से उल्लेख किया गया था जिससे शहडोल संभाग के फुटबॉल खिलाड़ियों में नया उत्साह वर्धन हुआ।

16 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट के लिए जुड़े, जहाँ उन्होंने खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि “खेलों में दुनिया को ऊर्जा देने की ताकत है” अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान PM मोदी ने शहडोल संभाग के इन गांव में पहुंच कर खिलाड़ियों से रूबरू चर्चा भी की थी।

27 जून 2023 को शहडोल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने बिचारपुर के 80 से ज़्यादा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाक़ात की थी। उस समय प्रधानमंत्री ने गांव के बदलाव की तारीफ़ की थी और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया था।

AS Prashant Sharma: UP कैडर में 2012 बैच के IAS अधिकारी बने लखनऊ FCI के GM