BJP’s letter to the EC : कम मतदान के लिए BJP ने EC के काम में खामियां निकाली, पत्र लिखा

पत्र में कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएं, इसका भी उल्लेख किया

1032

BJP’s letter to the EC : कम मतदान के लिए BJP ने EC के काम में खामियां निकाली, पत्र लिखा

पत्र में कलेक्टरों को निर्देश दिए जाएं, इसका भी उल्लेख किया

भाजपा का पत्र संलग्न

Bhopal : नगरीय निकाय चुनाव का पहला चरण बुधवार को पूरा हो गया। दूसरा चरण 13 जुलाई को है। लेकिन, पहले चरण में मतदान का प्रतिशत घटने से भाजपा चिंतित है। उसे लग रहा है कि मतदान घटने का प्रभाव कहीं उसके खिलाफ न जाए। यही कारण है कि पार्टी ने चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी बताई और दूसरे और अंतिम चरण के लिए कुछ उपाय सुझाए हैं। इस पत्र की भाषा अंत तक आते-आते आदेशात्मक हो गई, जिसमें लिखा गया कि कलेक्टरों को क्या निर्देश दिए जाएं।

भाजपा ने अपने पत्र में कम मतदान को लेकर सात बिंदु तय किए हैं। पत्र में लिखा कि 7 वर्षों के बाद संपन्न नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बहुत अव्यवस्था है दृष्टिगत हुई है। प्रथम चरण के निर्वाचन में मुख्यतः निम्नलिखित कठिनाइयों का सामना मतदाताओं को करना पड़ा।

(1) राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कोई ठोस कार्यक्रम नहीं चलाया गया जिसके कारण मतदाताओं को मतदान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

2) जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में थे उनमें से अधिकांश मतदाताओं को मतदाता पर्चियां प्राप्त नहीं हुई है, जिसके कारण हजारों की संख्या में मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित रह गए।

3) जिन मतदाताओं ने विगत विधानसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर वोट डाला था, अब उनके मतदान केंद्र बिना सूचना के विभाजित कर कर दिए गए। जिसके कारण मतदाताओं को मतदान करने के लिए भटकना पड़ा।

4) बीएलओ के ऊपर कोई भी प्रभावी नियंत्रण नहीं होने के कारण उन्होंने मतदान पर्चियां मतदाताओं को वितरित नहीं की। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य भी यह है कि प्रत्येक मतदाता तक बीएलओ द्वारा मतदाता पर्चियां पहुंचाई जाए। किंतु, जिन बीएलओ ने इस उद्देश्य में अपने कर्तव्य में लापरवाही की है, ऐसे बीएलओ को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को देने का कष्ट करें। बीएलओ के कर्तव्य में लापरवाही के कारण ही मतदान का प्रतिशत कम हुआ है।

5 द्वितीय चरण में जिन जिलों के नगरीय निकायों में मतदान प्रस्तावित है वहां के जिला कलेक्टरों को कृपया आज ही यह निर्देश देवें कि विशेष मतदान पर्चियों का युद्ध स्तर पर मतदाताओं को वितरित कराकर आपको सूचित करें, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके।

6) इसके साथ ही कृपया यह भी जानकारी प्राप्त करने का कष्ट करें कि जिन बीएलओ ने घर-घर जाकर मतदाता सूचियों का सर्वे नहीं किया है, जिसके कारण कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट गए हैं। उनके विरुद्ध संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा क्या कार्यवाही की गई है।

7) काफी संख्या में केंद्रीय कर्मचारी भी मतदान करने से वंचित रह गए हैं। कृपया इसका कारण ज्ञात करने का कष्ट करें।

 

IMG 20220707 150546

IMG 20220707 150555