लन्दन: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जसप्रीत बुमराह (19/6) के करियर
बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर रोक दिया। यह
इंग्लैंड का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। बुमराह इंग्लैंड के
खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी
बन गए। उन्होंने आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 2003 वर्ल्ड कप में
नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिया था।
जवाब में भारत ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। रोहित शर्मा ने
58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन की
पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े। उनका स्ट्राइक रेट
131 का रहा।
दूसरी बार सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
भारत की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया
के सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले
2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था। तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6
और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए थे।
18 साल बाद 10 ओवर में विपक्षी के पांच विकेट झटके
भारत की ओर से बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की और
3 विकेट ले लिए। भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 10 ओवर में ही गिरा दिए थे। 2004 के
बाद यह कारनामा पहली बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया है।
बुमराह-शमी की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में
इंग्लैंड के दो बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। पहले जसप्रीत ने जेसन रॉय को
बोल्ड किया। उसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए जो रूट को अपना शिकार
बनाया। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और ऋषभ पंत को कैच दे बैठे। दोनों के
आउट होने के बाद बेन स्टोक्स मैदान पर उतरे, लेकिन मोहम्मद शमी ने उनको भी
पवेलियन भेज दिया। स्टोक्स भी अपना खाता नहीं खोल पाए।
तीन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड की पारी
को संभाल लेंगे। उन्होंने 20 गेंद भी खेल लिए थे, लेकिन बुमराह के सामने वो भी
कुछ खास नहीं कर पाए और पंत को कैच दे बैठे। बेयरस्टो 7 रन बनाकर पवेलियन
लौटे। जसप्रीत आज के मुकाबले में अलग ही मूड में उतरे थे। उन्होंने लियाम
लिविंगस्टन को भी 0 रन पर बोल्ड कर दिया।
5 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल ही रही थी तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने
मोईन अली को 14 रन पर आउट कर दिया। वहीं, 32 गेंद में 30 रन बना चुके जोस
बटलर मोहम्मद शमी की गेंद पर बांउड्री पर कैच दे बैठे। क्रेग ओवरटन 8 रन बनाकर
मोहम्मद शमी का शिकार बने। ब्राइडन कार्स को बुमराह ने बोल्ड कर अपना पांचवां
विकेट पूरा किया। 9वें विकेट के लिए कार्स ने विली के साथ 41 गेंद में 35 रन की
साझेदारी की।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 20 ओवर में 110 ऑल आउट (जोस बटर 30; जसप्रीत बुमराह 6/19;
मोहम्मद शमी 3/31)।
भारत: 18.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 114 (रोहित शर्मा नाबाद 76, शिखर
धवन 31 नाबाद)।
शमी सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले भारतीय
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले
भारतीय बन गए। शमी ने यहां केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की
श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। पेसर ने तीन
विकेट लिए, जिसमें बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रेग ओवरटन शामिल थे। उन्होंने
अपने 150 विकेट तक पहुंचने के लिए कुल 80 मैच खेले और पूर्व भारतीय तेज
गेंदबाज अजीत अगरकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्होंने 97 मैच लिए।
शमी अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ 150 एकदिवसीय विकेट लेने वाले
संयुक्त तीसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बने। ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्स (77 मैच)
और पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (78 मैच) सबसे तेज गेंदबाजों के लिए 150
एकदिवसीय विकेट तक पहुंचने के लिए शीर्ष दो स्थान पर हैं।
.
बुमराह एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में एकदिवसीय मैच में छह विकेट लेने वाले पहले भारतीय
तेज गेंदबाज बन गए।बुमराह ने यहां केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों
की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की, जहां उन्होंने
अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/19 के आंकड़े दर्ज किए। इस रिकॉर्ड के साथ, बुमराह ने
तीसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज किया एक वनडे मैच में एक भारतीय गेंदबाज द्वारा। इस
सूची में 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 6/4 के आंकड़े के साथ स्टुअर्ट बिन्नी का
दबदबा है, इसके बाद 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अनिल कुंबले ने 6/12 का
स्कोर बनाया।