Forced Conversion : जबरन धर्मांतरण पर SC नाराज, सरकार से जवाब मांगा!

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा

392

Forced Conversion : जबरन धर्मांतरण पर SC नाराज, सरकार से जवाब मांगा!

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने जबरन धर्मांतरण पर सुनवाई करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर ट्राइबल एरिया में लोगों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है, तो यह अपराध है। सरकार को इस पर लगाम लगानी चाहिए। केंद्र सरकार की और से एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यह सरकार की जानकारी में है। जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जबरन धर्मांतरण राष्ट्र के लिए खतरा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार जवाब दाखिल कर बताए कि आखिर क्या कदम उठाए गए हैं। 28 नवंबर को अगली सुनवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

अदालत ने कहा कि जबरन धर्मांतरण बहुत गंभीर मुद्दा है। यह राष्ट्र की सुरक्षा और धर्म की स्वतंत्रता को प्रभावित करता है। कई राज्यों में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए गए है। इन राज्यों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की सरकार ने वर्ष 2021 में गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण कराने को लेकर कानून लागू किया था। कर्नाटक में ये कानून इसी साल लागू हुआ।

कानून में प्रावधान?
इस कानून में गलत व्याख्या, किसी के प्रभाव में आकर, जबरदस्ती, किसी दबाव में आकर, कोई लालच के बाद धर्मांतरण करने पर सजा का प्रावधान है। धर्मांतरण के मामले में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे 3 से 5 तक की साल की सजा हो सकती है। 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसमें भी नाबालिग, महिला, एससी-एसटी के धर्मांतरण को लेकर अलग प्रावधान है। इस स्थिति में तीन से दस साल की सजा और 50 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।