Forced Work From School Students : इस सरकारी स्कूलों में छात्रों से शौचालय साफ़ करवाया जा रहा!

कई सालों से चल रही इस कारगुजारी की जनसुनवाई में शिकायत हुई! 

599

Forced Work From School Students : इस सरकारी स्कूलों में छात्रों से शौचालय साफ़ करवाया जा रहा!

Indore : जिले के तिल्लौर खुर्द संकुल कम्पेल के शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिहाड़िया में सालों से हेड मास्टर सतीश ढांड स्कूल के छात्र-छात्राओं से स्कूल की साफ-सफाई करवा रहे हैं। उनसे शौचालय तक साफ करवाया जाता है। कक्षा, शाला तथा मैदान की साफ-सफाई करवाई जाती है। पेड़ों की कटाई जैसे खतरनाक काम भी छात्रों से करवाए जाते हैं।

IMG 20240213 WA0039

आज जनसुनवाई में की गई शिकायत के मुताबिक स्कूल की रंगाई-पुताई भी स्कूल के छात्रों से करवाई गई। स्कूल में हुई टूट-फूट की मरम्मत का काम भी इन्हीं छात्रों से कराए जाने की शिकायत की गई। बताया गया कि हेडमास्टर का कहना है कि इस सबके लिए कोई बजट नहीं है। इसलिए छात्रों से काम करवाया जाता है।

IMG 20240213 WA0038

जनसुनवाई की शिकायत के मुताबिक, हेड मास्टर काम नहीं करने पर नाम काटकर स्कूल से निकलने की धमकी देते हैं, इसलिए मजबूरन छात्र-छात्राओं को काम करना पड़ता है। घास और झाड़ियों की सफाई के दौरान छात्रों ने कई बार सांप-बिच्छू भी देखे हैं। इससे छात्रों की जान को खतरा हो सकता है। इसका ध्यान न रखते हुए हेड मास्टर तथा अन्य शिक्षक यह काम करवाते हैं।

बताया गया कि शिक्षकों का पढ़ाई पर कोई ध्यान नहीं है। स्कूल के समय में शिक्षक-शिक्षिकाएं चाय पीने तथा स्कूल परिसर से बाहर घूमने चले जाते हैं। छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जब पालक शिक्षक संघ से शिकायत की, तो पालकों और छात्र-छात्राओं को डराया-धमकाया भी गया। छात्रों को फेल करने की धमकी दी गई। कहा गया कि स्कूल से दाखिला देकर निकाल दिया जाएगा। इस कारण ये लोग कई सालों से यह अत्याचार सह रहे हैं।