Foreign Minister At Pan Shop : विदेश मंत्री ने रात 10 बजे इंदौर में पान खाया!

पान के स्वाद की सराहना करने से जयशंकर खुद को रोक नहीं पाए

1147

Foreign Minister At Pan Shop : विदेश मंत्री ने रात 10 बजे इंदौर में पान खाया!

Indore : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए ’56 दुकान’ इलाके ख़ास तौर पर सजाया गया है। शनिवार देर रात तक यहां की दुकानें प्रवासियों के स्वागत के लिए खुली रही। शनिवार रात देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कई गणमान्य अतिथियों ने 56 दुकान की अन्नपूर्णा पान भंडार पर पान खाया।

पान खाने के बाद जयशंकर ने पान की तारीफ करते हुए उसे अनूठा बताया। अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10  बजे अपनी पान की दुकान पर देश के विदेश मंत्री अपने साथियों को देखकर उसे अत्यंत आश्चर्य हुआ। उन्होंने पान लगाने के लिए कहा। दुकान संचालक ने विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बनाकर खिलाया। जिसके स्वाद की सराहना करने से जयशंकर खुद को रोक नहीं पाए।

अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने कहा कि उनकी यह दुकान 1984 संचालित है और इसकी खासियत गोल्ड पैन है। इस पर सोने का वर्क चढ़ा होता है। उन्होंने कहा कि इंदौर में लोग पान के शौकीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीयों के लिए उन्होंने अलग-अलग तरह के पान की श्रृंखला  बनाई है जिनमें 8 तरह की चटनी और गुलकंद के पान शामिल है।