
Ex Minister Dipak Joshi’s Remarriage: पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक कैलाश जोशी पुनर्विवाह को लेकर चर्चा में ,सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों से शुरू हुआ विवाद!
BHOPAL: मध्य प्रदेश की राजनीति में लंबे समय सक्रिय रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि, इस बार चर्चा का विषय उनका निजी जीवन है। सोशल मीडिया पर सामने आई विवाह की तस्वीरों, अलग अलग महिलाओं द्वारा किए जा रहे वैवाहिक दावों और अदालत में लंबित प्रकरणों के चलते यह मामला सार्वजनिक चर्चा से आगे बढ़कर गंभीर विवाद का रूप ले चुका है। कॉविड-19 के दौर में दीपक जोशी की पत्नी का निधन हो गया था इसके बाद हाल ही में उनकी पुनर्विवाह संबंधी तस्वीर सोशल मीडिया पर आने के बाद अन्य महिलाओं ने भी उनकी पत्नी होने का दावा किया। राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े व्यक्ति होने के कारण यह प्रकरण अब निजी नहीं, बल्कि सार्वजनिक विमर्श का विषय बन गया है।
▪️विवाह की तस्वीरों से शुरू हुआ विवाद
![]()
▫️बीते दिनों सोशल मीडिया पर दीपक जोशी के विवाह से जुड़ी तस्वीरें सामने आईं, जिनमें फेरे और मंगलसूत्र जैसे दृश्य दिखाई दिए। बताया गया कि दीपक जोशी ने पूर्व कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से विवाह किया है। प्रारंभ में इसे उनके जीवन की नई शुरुआत के रूप में देखा गया, लेकिन तस्वीरों के सार्वजनिक होते ही मामले ने अलग मोड़ ले लिया। विवाह की खबर सामने आने के बाद एक नहीं बल्कि कई महिलाओं ने स्वयं को दीपक जोशी की पत्नी बताते हुए सार्वजनिक दावे किए। किसी ने खुद को वैधानिक पत्नी बताया तो किसी ने विवाह को ही अस्वीकार करते हुए अलग तथ्य रखे। इन्हीं दावों के बीच यह बात भी सामने आई कि जोशी के वैवाहिक मामलों से जुड़े कुछ प्रकरण पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन हैं। कुछ दावों में इसे चौथा विवाह तक बताया जा रहा है, जिससे मामला और अधिक जटिल हो गया है।
▪️अदालत में लंबित हैं प्रकरण
▫️इस पूरे घटनाक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि वैवाहिक स्थिति से जुड़े कुछ मामले न्यायालय में पहले से लंबित बताए जा रहे हैं। इन्हीं लंबित मामलों के चलते किसी भी दावे की अंतिम पुष्टि फिलहाल संभव नहीं है। दावे, प्रतिदावे और आरोप सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर जरूर सामने आ रहे हैं, लेकिन उनका अंतिम निर्णय न्यायिक प्रक्रिया पर ही निर्भर करेगा।

▪️दीपक जोशी का बयान
▫️पूरे विवाद पर दीपक जोशी का कहना है कि संबंधित मामले अदालत में हैं और जब तक न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक वे इस विषय पर कोई विस्तृत सार्वजनिक टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया है कि सभी तथ्य और स्थिति न्यायिक प्रक्रिया के बाद ही सामने आएंगे। मीडिया में चल रही चर्चा अनुसार सोमवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे पूरे मामले पर स्पष्टिकरण देंगे।

▪️सार्वजनिक तथ्य चर्चा में
▫️यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि इसमें कोई गोपनीयता नहीं रही। विवाह की तस्वीरें सार्वजनिक हैं, वैवाहिक दावे सार्वजनिक रूप से किए जा रहे हैं और प्रकरण न्यायालय में लंबित बताए जा रहे हैं। ऐसे में यह केवल निजी जीवन का विषय नहीं रह जाता, बल्कि सार्वजनिक सूचना और जनहित से जुड़ा विषय बन जाता है।
▪️राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल
▫️पूर्व कैबिनेट मंत्री से जुड़ा यह प्रकरण राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे निजी मामला मान रहे हैं, वहीं कई लोगों का कहना है कि सार्वजनिक जीवन में रहे व्यक्ति से जुड़े ऐसे घटनाक्रम स्वाभाविक रूप से सार्वजनिक बहस का हिस्सा बनते हैं, विशेषकर जब वे कानूनी प्रक्रिया से जुड़े हों। नम्रता का दावा है कि, ”वे दीपक जोशी की पत्नी हैं और उनके घर में रहती हैं.
▫️पूर्व कैबिनेट मंत्री दीपक कैलाश जोशी का हालिया विवाह, उससे जुड़े वैवाहिक दावे और अदालत में लंबित प्रकरण अब एक जटिल सार्वजनिक विवाद का रूप ले चुके हैं। फिलहाल सच्चाई का अंतिम निर्णय न्यायालयीन प्रक्रिया पर निर्भर है। तब तक यह मामला राजनीति, समाज और सोशल मीडिया में चर्चा का केंद्र बना रहेगा।सोशल मीडिया में इससे जुड़े फ़ोटो बहुप्रसारित हुए हैं। मीडियावाला.इन इनकी पुष्टि नहीं करता।





