पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यवसायी विशाल डांगी को उत्कृष्ट जिलाध्यक्ष के सम्मान से नवाजा

681

 पूर्व सीएम कमलनाथ ने व्यवसायी विशाल डांगी को उत्कृष्ट जिलाध्यक्ष के सम्मान से नवाजा

Ratlam : पिछले दिनों भोपाल के मानस भवन में एमपी उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ का महासम्मेलन आयोजित हुआ।इस महासम्मेलन में प्रदेशभर से आए उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रतलाम उद्योग और व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल डांगी को प्रकोष्ठ के लिए जनहित के मुद्दे उठाने और हमेशा सक्रियता से जनहित में कार्य करने हेतु उत्कृष्ठ जिलाध्यक्ष के सम्मान से नवाजा।

WhatsApp Image 2023 09 14 at 3.07.00 PM

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष,पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल के मानस भवन में आयोजित व्यापारी संवाद 2023 में व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे।मप्र कांग्रेस उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ प्रबुद्ध व्यापारियों ने भाग लिया था।इस अवसर पर रतलाम जिले से प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सोनू व्यास,कोषाध्यक्ष अंकित सिसोदिया,मंत्री सौरभ अग्रवाल,नरेश पालीवाल,सैलाना तहसील से तहसील अध्यक्ष संजय मांडोत,सौरभ संघवी, डा.प्रशांत दवे आदि ने इस महासम्मेलन में भाग लिया।