पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां कालिका के दर्शन कर, लगाए 2 पौधे!

762

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां कालिका के दर्शन कर, लगाए 2 पौधे!

Ratlam : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार की रात में रतलाम-झाबुआ लोकसभा की सैलाना व रतलाम ग्रामीण प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे थे। वह देर रात रतलाम पंहुचे थे उन्होंने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया। सुबह रतलाम से रवाना होने से पहले वह शहर के पैलेस रोड स्थित पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी के निवास पर पहुंचे थे यहां पर कोठारी व उनके परिवार सहित भाजपा पदाधिकारियों ने उनका अभिनन्दन किया। वे यहां 15-20 मिनट रुके। कोठारी ने शिवराजसिंह चौहान को भगवान राम सीता की प्रतिमा भेंट की।

WhatsApp Image 2024 05 11 at 18.32.12

चौहान उसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यालय पर गए। उनके रवाना होने से पहले कई भाजपा महिला कार्यकर्ता भी उनसे मिलने पहुंची थी। उन्होंने शिवराजसिंह चौहान के साथ सेल्फी भी ली।

इसके बाद पूर्व सीएम शहर के कालिका माता मंदिर पहुंचे, जहां गर्भगृह में उन्होंने मां कालिका माता की पूजा अर्चना की। और वही मंदिर परिसर में स्थित बगीचे में भाजपा पदाधिकारियों के साथ पौधे रोपे। इसके बाद वह उज्जैन जिले के खाचरोद के लिए रवाना हो गए।

WhatsApp Image 2024 05 11 at 18.32.13

शिवराज बोले, कांग्रेस अब कहीं भी नहीं बचने वाली हैं!

मां कालिका माता के दर्शन करने के बाद वह मीडिया से रू-ब-रू हुए उन्होंने कहा कि मां से प्रार्थना है कि सब सुखी रहें, सब निरोगी रहें, सबका कल्याण हो। इस देश के लिए जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने। मुझे जनता के बीच बार बार पैदा करना ताकि बारंबार इनकी सेवा कर सकु। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं विश्वास है कि प्रदेश में भाजपा 29 सीटें जितेंगी। यहां सीएम डॉ मोहन यादव जी भी अच्छा काम कर रहें हैं। जन-मानस भाजपा के पक्ष में है। हम सारी सीटें जितने वाले हैं।